10-01-2024

वार्षिक राशिफल श्रंखला 2024

मकर राशि (CAPRICORN)

 

मकर राशि के लोग अपने द्रष्टिकोण के बारे में सतर्क होते हैं। ये अपनी प्रगति और समृद्धि को पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और किसी भी तरह के आसान रास्ते से बचने की कोशिश करते हैं। कभी कभी लोग इनको कठोर और घमंडी समझ लेते हैं, पर ये वास्तव में विनम्र और पोषक विचारधारा के धनी होते हैं। जब इनके चरित्र के दूसरे पक्ष को देखा जाता है, तब इनके प्यार और देखभाल के पक्ष का पता चलता हैं। ये अपने काम और महत्वाकांक्षा के शीर्ष तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने से घबराते नहीं हैं। ये कैसी भी उलझन हो सुलझा लेते हैं। 

 देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके चौथे भाव में है। साल की शुरुआत में देव गुरु आपके इस भाव में मार्गी हो गए हैं । देव गुरु के मार्गी होने से आपके परिवार में सुख शांति स्थापित होगी। आप नया मकान लेने में सफल हो सकते है। इसके अलावा आपके घर में किसी बड़े मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है। आपकी मां की सेहत भी अच्छी रहेगी। आपके लिए शनिदेव पूरे 2024 में दूसरे भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में शनि देव का गोचर आपको पैतृक सम्पत्ति के विवाद में कुछ उलझा सकता है अष्टम भाव पर शनि की दृष्टि होने से आपको अपने कार्यो में कुछ बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि लाभ स्थान पर शनि का प्रभाव कारोबारी जातकों को अच्छा मुनाफा दिलवाने का भी काम करेगा। साल भर अत्यधिक मेहनत करनी होगी।

सूर्य अपनी उच्च राशि में 14 अप्रैल को गोचर करेंगे और देव गुरु से 12 साल के बाद युति करेंगे। ऐसे में सूर्य गुरु की युति से आपको अपनी योजनाओ के अच्छे परिणाम प्राप्त होने की पूरी सम्भावना है। शिक्षक वर्ग के लिए यह समय प्रसिद्धि और उन्नति का रहने वाला है। अगर आप राजनीति में है तो आपके लिए आगे बढ़ने का मौका अच्छा है। सरकारी नौकरी में भी चयन की खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

1 मई के बाद देवगुरु बृहस्पति आपकी कुंडली के पंचम भाव में गोचर करेंगे जो कि एक बड़ा परिवर्तन लाने वाले है। इस साल मई के बाद का समय छात्र वर्ग के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इसके अलावा आपके घर में कोई नया नन्हा मेहमान आ सकता है  आपके भाग्य की वृद्धि होगी और अपने पिता और गुरुओं के सहयोग से आपका कोई नया काम भी शुरू हो सकता है। जीवन में मित्र भी सहायक सिद्ध होंगे। जब देवगुरु पंचम में गोचर करेंगे तो आपकी लगभग हर मनोकामना गुरु और शनि की कृपा से पूरी होने जा रही है। इस समय जीवन में ना सिर्फ लाभ होगा बल्कि एक से अधिक आय के स्तोत्र भी आपके बन सकते है।

मंगल देव 15 मार्च को कुम्भ राशि में प्रवेश कर शनिदेव के साथ युति का निर्माण करेंगे। 23 अप्रैल तक इन दोनों की युति से आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है। आप अपने परिवार के खिलाफ जाकर कोई निर्णय ले सकते है। आपको कोर्ट से जुड़े मुकदमों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मंगल शनि की युति से आपको अपने जीवन में आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है।राहु का गोचर पूरे वर्ष तीसरे भाव में रहने वाला है। ऐसे में आपको पूरे साल राहु देव की कृपा से अच्छा फल प्राप्त होगा। इस भाव में बैठकर राहु आपका नया काम शुरू करवा सकते है। राहु के कारण आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी। इस साल काम के सिलसिले में कुछ यात्राएं होगी जो आपके पक्ष में जायेगी। भाई बहनों से अगर कोई मनमुटाव था तो वो भी इस साल दूर होने की उम्मीद है।

शुक्र 31 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर उच्च के हो जायेगे और बलवान होकर अपने शुभ फल प्रकट करेंगे। इस दौरान 31 मार्च से 24 अप्रैल तक आपको किसी महिला का सहयोग प्राप्त होगा। सिनेमा जगत से जुड़े जातकों के लिए यह गोचर बहुत ही अच्छा रहने वाला है। अगर आप महिला है तो आपको विदेशी भूमि से लाभ होगा। आप अपने व्यापार की वृद्धि करने में सफल होगी और अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा।

केतु पूरे साल आपके भाग्य स्थान में गोचर करने वाले है। इस साल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपकी रूचि धर्म और आध्यात्म में बढ़ी हुई रहने वाली है। इस वर्ष आप धार्मिक यात्राओं पर भी जा सकते है और जीवन को एक नए नज़रिये से देखने की कोशिश करेंगे।वर्ष की शुरुआत में पंचम भाव पर केतु की दृष्टि के कारण प्रेमी से कुछ मनमुटाव हो सकता है। वैवाहिक जीवन में भी थोड़ी कठिनाई हो सकती है। मई के बाद देव गुरु का गोचर पंचम भाव से होगा जिससे प्रेम में स्थिरता आएगी।

 

नोट - उपर्युक्त दिया गया फल मकर राशि के लोगों के लिए सामान्य फल है परन्तु प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष फल उसकी कुंडली में अन्य ग्रहो की स्थिति पर भी निर्भर करेगा |

Please mention the comment below
Previous Comments