08-03-2023
अनुरक्त ग्रह (C P P L ) शुक्र
अनुरक्त ग्रह (C P P L ) शुक्र
यदि किसी जातक का जन्म आर्द्रा , स्वाति या शतभिषा नक्षत्र में जन्म हुआ है उनका अनुरक्त ग्रह शुक्र बनता है | इन जातकों में पूर्व जन्म में भोग की कुछ इच्छाएं अतृप्त रह गयीं थी | इन्ही आकाँक्षाओं के कारण ये इस जीवन चक्र में फंस गए | पूर्व जन्म में इनका अपनी इन्द्रियों पर कंट्रोल नहीं था | इन्हे इस जन्म में अपनी इन्द्रियों पर कंट्रोल कर लेना चाहिए | इन लोगों को योग साधना सीखनी चाहिए | इन लोगों को इस जीवन में भोग के अनेक साधन मिलेंगे पर इन्हे उन भोगों को निष्क्रिय भाव से भोगना चाहिए |
ऐसा करने से ये मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर हो जायेंगे |
Please mention the comment below
Previous Comments